कवि को दक्षिण दिशा पहचानने में कभी मुश्किल क्यों नहीं हुई?

कवि की माँ ने उनको बचपन में बहुत सारी सीख दी थी। उसमें से एक सीख यह भी थी कि उनकी माँ ने उन्हें दक्षिण की दिशा में पैर करके सोने के लिए मन किया था। उनकी माँ ने उनसे कहा था कि दक्षिण की दिशा में यमराज का वास होता है और अगर वह दक्षिण की दिशा में पैर करके सोयेंगे तो यमराज जी नाराज़ हो जाएंगे और यमराज को नाराज करना कोई बुद्धिमानी का काम नहीं हैं क्योंकि यमराज मृत्यु के देवता होते हैं। कवि अपनी माँ के बहुत आज्ञाकारी पुत्र थे और उन्होंने माँ की ये बात जीवन-पर्यन्त याद रखी थी। इसलिए कवि को दक्षिण दिशा पहचानने में कभी कोई मुश्किल नहीं हुई।


3